आसाराम की एम्स में की सामान्य जांच, दर्शनों के लिए उमड़े समर्थक
जोधपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में ताउम्र सजा काट रहे आसाराम को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में जोधपुर सेंट्रल जेल से एम्स ले जाया गया। जांच के बाद उन्हें फिर जेल में दाखिल करवा दिया गया। इस दौरान बड़ी तादाद में पहुंचे समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए एम्स के सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आसाराम की पिछले दिनों तबीयत बिगड़ गई थी। इस पर उन्हें एम्स में ले जाया गया था। वहां जांच में पता चला था कि उन्हें हल्का कार्डियक अरेस्ट आया है। उनका टेस्ट भी पॉजिटिव आया लेकिन स्थिति सामान्य होने पर वापस जेल भेज दिया गया था। इसके बाद आज उन्हें वापस सामान्य जांच के लिए एम्स ले जाया गया। उन्हें कड़ी पुलिस सुरक्षा में बख्तरबंद वाहन में जेल से एम्स ले जाया गया। वहां एक बार फिर उनके स्वास्थ्य की विभिन्न जांचें की गईं। इसके बाद दोपहर में उन्हें जेल ले जाया गया। आसाराम के एम्स पहुंचने के साथ ही समर्थक भी वहां आ गए। महिलाएं व पुरुष उन्हें देखने को लालायित नजर आए। आसाराम को फिर से जेल ले जाने लगे तो समर्थक वाहन के पीछे-पीछे भागने लगे। ऐसे में एम्स के सुरक्षाकर्मियों को उन्हें नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप