भगवदगीता की शिक्षाओं का सन्देश देंने के लिए 12 मई को होगा गीता कांटेस्ट का आयोजन
जयपुर, 5 मई (हि.स.)। भगवदगीता की शिक्षाओं का सन्देश देंने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट एवं कृष्ण भावनामृत सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में 12 मई को गीता कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राजस्थान के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे।
गीता कांटेस्ट जूनियर में कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ के बच्चों को भगवान् कृष्ण और प्रभूपाद जी की किताबें पढने को दी गई जिन्हें पढ़कर परीक्षा देंगे । यह किताबें हमे यह सन्देश देती है की कैसे जीवन में संतुलन रखा जाए साथ ही यह हमे अपनी आध्यात्मिक जड़ों से जोडती हैं।
हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की गीता कांटेस्ट का पंजिकरण गीता जयंती से शुरू हुआ। इस जूनियर केटेगरी के विजेता बच्चों को पुरस्कार में साईकिल, स्मार्ट वाच, एल सी डी राइटिंग पैड और 100 वी आर कार्डबोर्ड दिए गए वहीं सीनियर केटेगरी को 11 हजार तक के नगद पुरुस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया की जयपुर में गीता कांटेस्ट सीनियर की परीक्षा का आयोजन करने की भी तैयारी चल रही है जो 5 मई की जगह 12 मई को होगा यह 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए है । परीक्षा की तैयारी के लिए मंदिर प्रांगण में 3 मई से 5 मई तक गीता सार कक्षाएं आयोजित की गई । इसमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय पुरस्कार 5100, तृतीय पुरस्कार 2100 दिए जाएंगे। साथ ही 50 सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे| पुरस्कार समारोह 16 जून को आयोजित होगा । उन्होंने सबसे इस परीक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की ।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर