धौलपुर में पार्वती बांध के गेट खोले,चंबल नदी में पानी की आवक जारी

 








धौलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश एवं प्रदेश के हाडौती समेत अन्य इलाकों में बरसात होने के कारण चंबल नदी में पानी की आवक हो रही है। इसके साथ ही करौली जिले में हुई तेज बरसात के बाद में डांग इलाके में पानी की आवक होने के चलते सोमवार शाम को पार्वती बांध के गेट खोलने पडे। बरसात तथा छितरिया ताल से पानी आने के कारण सैपउ और बाडी रोड इलाके में जलभराव हो रहा है। उधर, बरसात तथा नदी-नालों में पानी की आवक को देखते हुए जिले के स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, जिले में मानसून सीजन के दौरान जारी भारी बरसात एवं प्रमुख बांधों के इष्टतम स्तर पर पहुंच जाने के मध्येनजर जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक जयपुर मेट्रो पी रमेश बाढ के प्रति तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को जिले के दौरे पर रहे।

सोमवार देर शाम प्रभारी सचिव पी रमेश ने डीएम श्रीनिधि बी टी के साथ में पार्वती बांध में जलस्तर तथा पानी की निकासी का जायजा लिया। जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने जिले में बाढ़ के प्रति तैयारियों, चंबल नदी के जलस्तर तथा जिले के प्रमुख बांधों के जल स्तर के बारे में जानकारी लेकर जिला कलेक्टर को ऐहतियाती उपायों के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।

प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले में जहां-जहां बाढ जैसी स्थिति बन सकती है, वहां चौकस नजर बनाये रखें एवं जमीनी स्तर पर उपलब्ध मशीनरी को सचेत रखे एवं बाढ़ राहत बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरणों जैसे बोट, टॉर्च, रस्सी, फ्लॉटिंग ट्यूब, वायरलेस सिस्टम इत्यादि को पूर्ण तैयार रखें।

धौलपुर जिले में जारी भारी बारिश के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने शहर के प्रभावित जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

पार्वती बांध में पानी की अधिक आवक के बाद खोले गये गेट

पार्वती बांध का जल स्तर बढ़ जाने के बाद सोमवार शाम बांध के 4 गेट दो-दो फीट तक खोले गये हैं। अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन सुरेश मीना ने बताया कि पार्वती बांध का जल स्तर 220.8 मीटर पहुंच जाने के बाद बांध के गेट खोले गये हैं। उन्होंने बताया कि बांध से 4400 मीटर क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि बांध से पानी से छोडे जाने के बाद पार्वती नदी की डाउनस्ट्रीम में पानी की आवक बढ़ जायेगी। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक तैयारियां करने एवं एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। प्रभावित 36 गांवों में प्रशासन ने आमजन से नदी के पास न जाने की अपील की है।

स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित

राजस्थान समेत पूरे धौलपुर जिले में हो रही तेज बरसात के चलते स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दायुदयाल शर्मा ने जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाशित घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।

चंबल का जलस्तर पर भी खतरे के निशान के नजदीक

प्रदेश के हाडौती अंचल तथा समीपवर्ती मध्यप्रदेश में बरसात होने के कारण अब कोटा बैराज से पानी की निकासी की जा रही है। जिसके चलते धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक बना हुआ है। चंबल नदी में पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है तथा किनारे वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है। बाढ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को चंबल नदी का जलस्तर 128.70 मीटर रिकार्ड किया गया। चंबल नदी का खतरे का निशान 129.79 मीटर है। चार दिन पूर्व चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था तथा जलस्तर 130 मीटर तक जा पंहुचा था। जिला प्रशासन द्वारा चंबल नदी के जलस्तर पर करीबी नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर