फिरोजपुर फीडर की डीपीआर तैयार करने में लगे है पंजाब के अधिकारीनहरों में पानी के उतार-चढ़ाव को लेकर सिंचाई अधिकारी सतर्क

 


श्रीगंगानगर, 24 जून(हि.स.)। गंगनहर प्रणाली का माह जून 2024 के लिये 2500 क्यूसेक पानी शेयर निर्धारित है, जिसके विरूद्ध आरडी संख्या 45 पर 23 जून को 2169 क्यूसेक पानी प्राप्त हुआ, जो आज घटकर 1998 क्यूसेक हो गया है। वर्तमान में राजस्थान पंजाब बोर्डर पर स्थित खखा हैड पर लगभग 1479 क्यूसेक पानी प्राप्त हो रहा है।

अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि पंजाब राज्य में जून माह में धान की बिजाई होने के कारण पानी की मांग अधिक हो जाती है, जिस कारण पंजाब राज्य द्वारा फिरोजपुर फीडर से निकलने वाली पंजाब की नहरे यथा सरहिन्द फीडर, ईस्टर्न कैनाल एवं अन्य छोटी माईनरों में पानी पूरा लिया जाकर कमी को बीकानेर कैनाल में डाल दिया जाता है, जिसके कारण गंगनहर में शेयर के विरूद्ध कम पानी प्राप्त हो रहा है।

17 जून को गंगनहर में निर्धारित शेयर के विरूद्ध 1792 क्यूसेक था। मुख्य अभियंता द्वारा पंजाब के सिंचाई अधिकारियों से वार्ता की गई। 19 जून को मुख्य अभियंता जयपुर/हनुमानगढ़ द्वारा प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन पंजाब से गंग कैनाल क्षेत्र में सूख रही फसलों के बचाव के लिए बीकानेर कैनाल में पानी की मात्रा बढ़ाने का निवेदन किया गया। प्रयासों के कारण बीकानेर कैनाल में 2169 क्यूसेक पानी का प्रवाह किया गया। विभाग द्वारा लगातार पंजाब के अधिकारियों से संपर्क बनाया हुआ है एवं निर्धारित शेयर अनुसार पानी प्राप्त करने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।

बीस जून को मुख्य अभियंता हनुमानगढ़ एवं अधीक्षण अभियंता हरिके हैड का निरीक्षण किया गया, जिसके उपरांत हरिके हैड की गेज एवं फिरोजपुर फीडर की आरडी 0 से 55 तक निरीक्षण एवं आरडी 55 के पॉण्ड लेवल की रिपोर्ट करने के संबंध में मुख्य अभियंता हनुमानगढ़ द्वारा अधीशाषी अभियंता फिरोजपुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई।

इसके अलावा पंजाब भाग में बीकानेर कैनाल पर इस अवधि में अवैध पाईपें लगाकर किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी का उपयोग किये जाने के कारण गंगनहर प्रणाली में नहरों का रेगुलेशन प्रभावित होता है। राजस्थान क्षेत्र में बीकानेर कैनाल में गश्त के लिए गश्ती दलों का गठन किया जा चुका है तथा निरन्तर गश्त की जा रही है। वर्तमान में बीकानेर कैनाल को फीड करने वाली फिरोजपुर फीडर जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण अपनी आकल्पित क्षमता का पानी आहरित नहीं कर पा रही है। जिस कारण भी पंजाब राज्य द्वारा अपनी नहरों में पूरा पानी प्रवाहित किया जाकर शेष पानी बीकानेर कैनाल में प्रवाहित किया जाता है। फिरोजपुर फीडर के पुर्ननिर्माण में पंजाब सिंचाई अधिकारियों द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप