जयपुर में परकोटा और नहर के गणेश मंदिर में लगाया भगवान का पौष बड़े का भोग

 


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी के प्रमुख गणेश मंदिरों में बुधवार को भव्य पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर और ब्रह्मपुरी माउंट रोड पर स्थित सिद्धि प्रदाता दाहिनी सूँड दक्षिण मुखी श्री नहर के गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं ने भक्ति और उल्लास के साथ भगवान गणपति की पूजा-अर्चना की।

परकोटा गणेश मंदिर के महंत अमित शर्मा ने बताया कि प्रातः भगवान का पंचामृत अभिषेक गंगाजल और औषधीय जल से किया गया। भगवान को नवीन चोला व चांदी का मुकुट धारण करवाया गया। फूल बंगला झांकी सजाकर भोग में पुए, सूजी का हलवा, पकौड़ी, पूड़ी-सब्जी, हरी धनिया की चटनी और तिल से बने व्यंजन लगाया गया। भक्तों ने श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ कर भगवान का फूलों से श्रृंगार किया। मंदिर परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया गया। महंतों के सानिध्य में प्रथम पूज्य की महाआरती और स्थानीय भजन गायकों ने भगवान का गुणगान किया।

वहीं श्री नहर के गणेश मंदिर में भी विशाल पौष बड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर के युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में प्रातःकालीन पूजा-अर्चना, नवीन पौषाक और साफा धारण करवा कर आरती की गई। गणपति का फूलों से श्रृंगार किया गया और बाल भोग झांकी का आयोजन किया गया। सायं 5 बजे भोग आरती के दौरान भगवान को चौला, मूंग की दाल, आटे व गुड़ से बने पुए, सूजी का हलवा, पूड़ी-सब्जी, हरी धनिया की चटनी तथा गेहूं-बाजरे का चूरमा अर्पित किया गया। दर्शनार्थियों को देर रात तक पौष बड़ा प्रसाद वितरित किया गया।

सायं आरती के पश्चात मंदिर परिसर के जगमोहन में भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान देश-प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और सुगम संगीत कलाकारों ने प्रस्तुति दी। प्रमुख कलाकारों में गोपाल सिंह राठौड़, भानू वनस्थली वाले, पुनीत भजन गायक, साँवरा कथक, खुशी, भावना, हेमराज, रतनलाल, वाहिद खान, बुंदु खान, मुकेश मीणा, अम्बालाल (सेक्सोफोन), संजीव शर्मा (वायलिन), किशन कथक (सितार), दिनेश खींची (तबला) और अन्य कलाकार शामिल रहे। मंच संचालन राजेश आचार्य और शोभा चन्दर पारीक ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश