शाहपुरा में गणेश पांडाल विवाद-सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन

 


भीलवाड़ा, 20 सितंबर (हि.स.)। शाहपुरा में गणेश पांडाल में जानवर के अवशिष्ट मिलने के मामले को लेकर गुरुवार को सर्व हिंदू समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मामले में विरोध जताते हुए सर्व हिंदू समाज ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें दो दिन के भीतर आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस घटना ने शाहपुरा में सांप्रदायिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने मामले का गलत तरीके से पटाक्षेप कर दिया है, जिससे हिंदू समाज में असंतोष फैल गया है।

गुरुवार को आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और स्थानीय लोग शामिल हुए। उम्मेदसागर चाैराहे से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई रैली में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, नगर परिषद शाहपुरा के सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, बजरंग दल के विभाग संयोजक धनराज वैष्णव, विहिप जिला संपर्क प्रमुख विनोद सनाठ्य और पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की और प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिना व्यापक जांच के मामले का निपटारा किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस घटना के असली दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे समाज में असंतोष बढ़ रहा है।

प्रदर्शन के उपरांत सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि अगर आरोपिताें की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे और भी बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं करता, तो क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बिगड़ सकता है।

प्रदर्शनकारियों ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने इस गंभीर मुद्दे को हल्के में लिया है और बिना पर्याप्त जांच के मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस मुद्दे पर विहिप के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत ने कहा, यह सिर्फ एक कानून और व्यवस्था का मुद्दा नहीं है, बल्कि धार्मिक भावनाओं का सवाल है। प्रशासन को चाहिए कि वह इसे गंभीरता से ले और आरोपिताें की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।”

प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कांवट भी इस दौरान मौजूद थे। एसपी ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की है, लेकिन फिर भी मामले की पुनः जांच की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की शंका न रहे। कलेक्टर शेखावत ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखें और प्रशासन को मामले की निष्पक्ष जांच करने का समय दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि इस मामले का समाधान जल्द से जल्द हो और दोषियों को सजा मिले।

भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने कहा, हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास हुआ है और हम इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और प्रशासन को चाहिए कि वह इसे गंभीरता से ले। बजरंग दल के विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने भी कहा कि पुलिस द्वारा की गई जांच संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह सभी संबंधित पक्षों को विश्वास में लेकर निष्पक्ष जांच करे।

घटना के अनुसार, गणेश चतुर्थी के उत्सव के तहत शाहपुरा के गणेश पांडाल में पूजा-अर्चना हो रही थी। गणेश विर्सजन के अगले ही दिन, पांडाल के भीतर जानवर का अवशिष्ट मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना से स्थानीय समुदाय में गहरा रोष उत्पन्न हुआ, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने इसे धर्म और आस्था का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले को हल करने का दावा किया और बताया कि एक श्वान (कुत्ता) ही यह अवशिष्ट लेकर आया था। बावजूद इसके, सर्व हिंदू समाज ने पुलिस की इस रिपोर्ट को संदेह की दृष्टि से देखा और आरोप लगाया कि पुलिस ने जल्दबाजी में मामले को निपटाने का प्रयास किया, जबकि सही जांच किए बिना इसे समाप्त कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद