एफएसएसएआई ने दिया बीकानेर मंडल के रतनगढ स्टेशन ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेशन
बीकानेर, 3 मई (हि.स.)। फूड सेफ्टी एन्ड स्टैंडर्ड अथॉरिटी आफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने बीकानेर मंडल के रतनगढ स्टेशन को ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेशन प्रदान किया है। यह बीकानेर मंडल का दूसरा स्टेशन है जिसे एफ.एस.एस.ए.आई. द्वारा ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेट दिया गया है। इससे पूर्व बीकानेर स्टेशन को दिया गया था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल अजय कुमार त्रिपाठी के अनुसार राईट स्टेशन सर्टिफिकेशन के लिए एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा रतनगढ स्टेशन के खाद्य प्रतिष्ठानों का थर्ड पार्टी प्री आडिट, खाद्य कारोबारियों को हाइजीन, खाद्य सुरक्षा, व्यक्तिगत स्वच्छता की ट्रेनिंग दी गई। इसके पश्चात थर्ड पार्टी पोस्ट आडिट की गई, एफ.एस.एस.ए.आई के सभी मानकों पर खरा उतरनें पर एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा रतनगढ स्टेशन को ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेट दो वर्ष के लिए दिया गया। इस कार्य में एफ डी ए कमिशनरेट राजस्थान एवं राजस्थान राज्य के रतनगढ के खाद्य सुरक्षा अधिकारी का बहुमूल्य सहयोग मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर