अलवर में 9 जून को निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाए जाएंगे
अलवर, 06 (हि.स.)। रोटरी क्लब अलवर ग्रेटर 9 जून को कुसमार्ग महावर धर्मशाला में निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने का शिविर लगाएगा।
क्लब के अध्यक्ष एम.एल. गुप्ता, सचिव राजेश मानक, संयोजक अमित श्यामसुखा ने बताया कि रोटरी क्लब अलवर ग्रेटर द्वारा रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के साथ कृत्रिम हाथ निशुल्क लगाने एवं वितरण करने का शिविर 9. जून को महावर धर्मशाला कुशमार्ग अलवर में सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक रविवार को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोहनी से 4 इंच के आगे जिन व्यक्तियों के हाथ नहीं है या हाथ कट गया है उन व्यक्तियों को निशुल्क हाथ लगाया जावेगा। जिससे व्यक्ति अपने रोजमर्रा के कार्य जैसे-खाना, पीना, लिखना, कम्प्यूटर चलाना, कार, स्कूटर एवं साईकिल चलाना संभव है क्योंकि इस हाथ की तीन अंगुलिया कार्यशील रहती है। यह हाथ LN-4 Foundation America के द्वारा उपलब्ध कराये जायेगें जो क्लब के सहयोग से जरूरतमंदो को निशुल्क लगाये जायेगे। शिविर के दिन जांच, हाथ लगाना तथा खाने-पीने की सभी व्यवस्था रोटरी क्लब अलवर ग्रेटर क्लब अलवर द्वारा की जावेगी। अभी तक क्लब के पास 131 से अधिक जरूरतमंदो का पंजीयन हो चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष बावलिया /ईश्वर