सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच करवा रहा निगम

 


जयपुर, 16 मई (हि.स.) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा गुरुवार को निशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। इसमें कार्यरत सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कार्मिकों का निशुल्क हेल्थ चैकअप किया गया। इसके अलावा यह शिविर 20 से 24 मई तक नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर हेल्थ चैकअप शिविर चलेगा। इसके अतिरिक्त मौसमी बीमारियों के नियत्रंण के लिए नगर निगम ग्रेटर में कार्यरत जोन, वार्ड के सफाई निरीक्षकों को लार्वा का डेमोन्सट्रेशन व एंटीलार्वा गतिविधियों से प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर