कार-रोडवेज बस की टक्कर में चार युवकों की मौत
सवाई माधोपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। जयपुर-गंगापुर स्टेट हाईवे 11एचबी पर गंगापुर सिटी के बामनवास में रोडवेज बस और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को जयपुर रेफर किया गया है। कार का आगे का हिस्सा पिचकने से लोहे की रॉड से गेट खोलकर युवकों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और हाईवे जाम कर दिया। तीन किमी लंबी वाहन की कतारें लग गईं। समझाइश कर शाम को जाम खुलवाया गया।
बामनवास डिप्टी संतराम मीना ने बताया कि सोमवार दोपहर दौसा डिपो की एक रोडवेज बस तेज रफ्तार में जयपुर से गंगापुर की ओर जा रही थी। कार में खेड़ली और नागरहेड़ा गांव के 6 युवक पिपलाई की ओर जा रहे थे। जयपुर-गंगापुर स्टेट हाईवे 11एचबी पर पिपलाई गांव में एकाएक रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के गेट जाम हो गए। लोहे की रॉड से गेट खोले गए।
कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। हॉस्पिटल ले जाते समय खेड़ली निवासी हरिमोहन (20) पुत्र सोमराज गुर्जर, विक्रम (20) पुत्र भजन लाल गुर्जर, नागरहेड़ा निवासी मुनिराज (22) पुत्र प्रहलाद गुर्जर और सुरेश (34) पुत्र रामसिंह गुर्जर की मौत हो गई। कार में सवार खेड़ली निवासी राजू और सचिन भी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें बामनवास सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से गंगापुर सिटी अस्पताल और गंभीर हालत के चलते गंगापुर सिटी से जयपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बामनवास सीएचसी पर भीड़ जमा हो गई। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पिपलाई क्षेत्र में गुस्साए ग्रामीणों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ की और हाईवे पर जाम लगा दिया। नारेबाजी की। घटना के बाद रोडवेज ड्राइवर मौके से फरार हो गया। संवेदनशीलता के चलते अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलवाया गया। हाईवे जाम करने के कारण दोनों ओर वाहनों की दो-दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर शाम को हाईवे खुलवाया। इस दौरान बामनवास डिप्टी संतराम मीना और एसएचओ हवा सिंह मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार हरि मोहन पुत्र शोभराज गुर्जर निवासी खेड़ली, विक्रम पुत्र भजन लाल गुर्जर निवासी खेड़ली और मुनिराज पुत्र प्रहलाद गुर्जर निवासी नागर हेड़ा तीनों जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। तीनों दीपावली की छुट्टियों पर गांव आए थे, जबकि सुरेश पुत्र राम सिंह गांव में ही रहता था। सोमवार को सभी दोस्त कार से पिपलाई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप