उत्कृष्ट-सराहनीय कार्य करने वाले चार पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित
जयपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले चार पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढ़ोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे। कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड की शुरुआत मार्च माह से की गयी थी।
जून माह 2024 का कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार जिला पूर्व के प्रताप नगर थाने के पुलिस कांस्टेबल शंकर लाल, जिला पश्चिम के पुलिस कांस्टेबल राज महेन्द्र सिंह (तकनीकी शाखा) जयपुर पश्चिम, जिला उत्तर कांस्टेबल सोनू (पुलिस थाना कोतवाली) तथा पुलिस कास्टेबल राकेश कुमार (यातायात शाखा) को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप