राजस्थान के जयपुर और अलवर में मिले कोरोना के चार नए संक्रमित

 


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में बदलते मौसम के साथ ही कोरोना के नए संक्रमितों में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के दो जिलों में रविवार को भी चार नए संक्रमित सामने आए। जयपुर में तीन और अलवर में एक संक्रमित का इजाफा हुआ।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में रविवार को विभिन्न जिलों में 912 सैम्पल्स की जांच की गई। इनमें जयपुर में तीन और अलवर में एक संक्रमित में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में रविवार को 10 संक्रमित रिकवर भी हुए। सर्वाधिक सात संक्रमितों की रिकवरी जयपुर में हुई। इसके अलावा तीन अन्य जिलों में भी एक-एक संक्रमित रिकवर हुआ। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीज कम होकर 37 रह गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर