पेट्रोल से भरा टैंकर कार पर पलटा: एक परिवार के चार लोगों की मौत
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। राजसमंद जिले के चारभुजा थाना इलाके में गुरुवार सुबह ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत के बाद पेट्रोल से भरा टैंकर एक कार पर पलट गया। इस दौरान कार में सवार एक परिवार के चार लोगों की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया और कार से सभी शवों बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हादसा गुरुवार सुबह सवा 8 बजे चारभुजा थाना सर्किल में राजसमंद-गोमती फोरलेन पर मानसिंह का गुढा में हुआ था। जहां केलवाड़ा राजसमंद के रहने वाले कार सवार दीनबंधु (32) पुत्र जगदीश उपाध्याय, पुरुषोत्तम उर्फ पवन उपाध्याय (40), पुत्र जगदीश उपाध्याय, रेणुका उपाध्याय (34) पत्नी पुरुषोत्तम उपाध्याय, मनसुख देवी (68) पत्नी जगदीश उपाध्याय उदयपुर से ब्यावर के लिए जा रहे थे। इस दौरान कार को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत हो गई और पेट्रोल से भरा टैंकर उनकी कार पर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। जहां टैंकर के नीचे दबी कार को निकालने के लिए सिविल डिफेंस टीम को भी बुलाया गया और क्रेन मंगवाकर टैंकर को सीधा कार से दीनबंधु, पुरुषोत्तम, मनसुख देवी और रेणुका को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार दीनबंधु और पुरुषोत्तम सगे भाई थे। रेणुका पुरुषोत्तम की पत्नी थीं। मनसुख देवी दीनबंधु और पुरुषोत्तम की मां थीं।
समरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप माथुर