(अपडेट) टायर फटने से पलटी कार, दो बहनों समेत चार की मौत
पाली, 09 मार्च (हि.स.)। सुमेरपुर से दो किलोमीटर दूर नेतरा गांव से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर शनिवार शाम टायर फटने के बाद एक कार बेकाबू होकर ट्रक टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि भाई-बहन सहित तीन घायल है। घायलों को सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थानाधिकारी भारत सिंह ने बताया कि पाली जिले के कोसेलाव (तखतगढ़) निवासी अरुणा मेघवाल (23) उसकी छोटी बहन कंचन मेघवाल (20), गुड़िया गांव निवासी मोहनलाल मेघवाल (24) और पावा गांव निवासी महेंद्र मेघवाल (25) की मौत हो गई। वहीं कोसेलाव (तखतगढ़) निवासी प्रतिज्ञा मेघवाल (8) और उसका भाई प्रकाश मेघवाल(15) और दुजाना हाल कोसेलाव निवासी हितेश (18) घायल हो गए। सभी लोग कोसेलाव से कार से शिवगंज के रिवर फ्रंट घूमने गए थे। टायर फटने से कार अंसतुलित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। फिर सड़क पर कई बार पलटी खाकर रुकी। कार का फाटक टूटने से तीन-चार लोग उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार का टायर फटने के कारण हादसा हुआ था। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/आकाश