(अपडेट) बस और कार की भीषण टक्कर में चार की मौत
डूंगरपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात गलत दिशा से जा रही एक कार तेज रफ्तार निजी बस से टकरा गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर घायल हो गया। सभी लोग गुजरात के शामलाजी के रहने वाले हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के बाद लंबा जाम लग गया।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया की शुक्रवार देर रात एनएच-48 पर खजुरी की नाल में गलत दिशा से जा रही एक गुजरात नंबर की कार गुजरात से डूंगरपुर जा रही निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार आगे के बोनट और ड्राइवर सीट तक परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया।
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की घायल हिरेन भाई (40) पुत्र कमलेश भाई, निवासी गेड ईसरी गुजरात को डूंगरपुर अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं चारों मृतकों को पहचान सतीश भाई (25) पुत्र कावजी भाई भगोरा, निवासी वेणपुर शामलाजी, अंकित निनामा (25) पुत्र चिमन भाई निनामा, निवासी वेणपुर शामलाजी, रवि (23) पुत्र कस्तूर भाई निनामा, निवासी खारी शामलाजी गुजरात, कौशिक (21) पुत्र अशोक कुमार, निवासी कुनल रेंडलावाडा, थाना ईसरी गुजरात के रूप में की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर