ट्रक की टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व विधायक रामहेत घायल
अलवर, 1 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी नेता और किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामेहत सिंह यादव को शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे ट्रक ने शहर के टेल्को चौराहे के पास पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल पूर्व विधायक को अस्पताल पहुंचाया। शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी है। ट्रक चालक को शिवाजी पार्क पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया हैं।
पूर्व विधायक रामहेत यादव ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे साइकिल से घूमने घर से निकले थे। तभी पीछे से टेल्को चौराहे पर ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। पीछे के पहिये में टक्कर लगने से साइकिल का टायर फट गया। ट्रक उन्हें घसीटते हुए करीब 15 फीट दूर तक ले गया। दुर्घटना में उनका एक पैर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद पूर्व विधायक रामहेत यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद जिले भर से लोग और भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलने को अस्पताल पहुंचे रहे हैं। उन्होंने बताया पैर का ऑपरेशन होगा। जल्दी स्वस्थ होकर सभी के बीच होंगे।
घटना की सूचना के बाद पूर्व विधायक रामहेत यादव से मिलने के लिए राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मिलने पहुंचे और उनकी कुशलशेम पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप