लोकतंत्र को बचाने और विकास के लिए पीछे नहीं हटेगा गोविंदराम
बीकानेर, 19 मार्च (हि.स.)। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पब्लिक पार्क स्थित विश्नोई धर्मशाला में पंडित महेश जोशी उर्फ चिया महाराज के विधिवत मंत्रोचार के साथ पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने किया।
कल्ला ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए अति आवश्यक है कि हम सभी अपने-अपने अहम को छोड़़ते पार्टी को मजबूती से भारी मतों से विजय बनाएं। कल्ला ने कार्यकर्ताओं को कहा भारत देश में 2024 के आम चुनाव में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और हमें बीकानेर का प्रतिनिधित्व केंद्र की इंडिया गठबंधन की सरकार में भेजना है।
लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं आप सभी का है, जनता का है। मैंने हमेशा सेवा को अपना ध्येय बनाया है और आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा कैसा भी माहौल मेरे खिलाफ बना दे, जितना चाहे दबाने को कोशिश कर ले लेकिन आप लोगों के लिए संघर्ष करने में लोकतंत्र को बचाने के लिए बीकानेर के विकास के लिए गोविंदराम पीछे नहीं हटेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप