पूर्व सीएम राजे ने धौलपुर के कार्यकर्ताओं की मुलाकात
धौलपुर , 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को धौलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से वन-टू-वन मुलाकात की। कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान राजे ने भाजपा की जीत के लिए जी जान से जुटने का आह्वान किया।
धौलपुर के राजनिवास पैलेस में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान राजे ने कहा कि धौलपुर विधानसभा सीट से डा. शिवचरण कुशवाहा को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा बाकी सीटों पर भी जल्दी ही प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा। राजे ने धौलपुर जिले की चारों सीटों धौलपुर, बाडी, बसेडी और राजाखेडा समेत पूरे प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा में भेजने का मंत्र दिया। पूर्व सीएम राजे ने कार्यकर्ताओं से अब तक की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया तथा आपसी मतभेद भुलाकर पूरी मेहनत और लगन से पार्टी को मजबूत करने तथा पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। राजे ने कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी तथा समर्थकों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की तथा उनके घर परिवार एवं अन्य जानकारी ली। कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कई प्रत्याशी तथा उनके समर्थक भी राजनिवास पैलेस पहुंचे तथा टिकिट के लिए आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप