पूर्व मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानाें काे श्रद्धांजलि दी

 


जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानाें काे श्रद्धांजलि दी है।

उन्हाेंने एक्स पर शहीद हुए जवानाें के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। उन्हाेंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर में फिर से हुए कायराना आतंकी हमले में देश की रक्षा करते शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं का लगातार बढ़ना देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। केंद्र सरकार से हमारा अनुरोध है कि आतंकवाद की समाप्ति के लिए प्रभावी कदम उठाए। आतंकवाद से लड़ाई में पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर