वन मंत्री ने पत्थरों से भरे ट्रेक्टर रुकवाकर पुलिस को पकड़वाए, अधिकारियों को फटकार

 






अलवर, 1 फरवरी (हि.स.)। वन मंत्री संजय शर्मा ने गुरुवार सुबह अवैध खनन कर निकाले गए पत्थरों से भरे ट्रेक्टर ट्राली को रुकवाया और उसे पुलिस को पकड़वाया। मंत्री ने अवैध खनन को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

जानकारी के अनुसार जयपुर से अलवर आने के दौरान मंत्री संजय शर्मा को रूपवास के पास तीन ट्रैक्टर ट्राली में अवैध खनन से भरे पत्थर मिले। जिन्हें मंत्री संजय शर्मा ने रुकवाया और पूछा इन पत्थरों को कहां ले जा रहे हो। जिस पर ट्रैक्टर चालक ने जवाब दिया कि कटी घाटी में वन पार्क बन रहा है। वहां से वन विभाग के ऑफिस ले जा रहे हैं। इस दौरान अवैध खनन के पत्थरों के साथ वन विभाग के अधिकारी भी ट्रैक्टरों के साथ मौजूद थे, जिन्हें मंत्री संजय शर्मा ने कड़ी फटकार लगाई। मंत्री ने पूछा पत्थरों को ले जाने के लिए कोई रवन्ना या कोई परमिशन है। जिस पर संतोषजनक जवाब ना दे देने पर तीनों ट्रैक्टर ट्राली को अरावली विहार थाने में जब्त कर भिजवाया गया।

इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री शर्मा अपने ही वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित ट्रैक्टर चालकों को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री गुस्से में कहते दिखाई दे रहे हैं कि तुमको शर्म आनी चाहिए कि सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान चलाती है और तुम सब लूट के खा जाओ राजस्थान को।

इस मामले में अरावली विहार थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि वन मंत्री संजय शर्मा का फोन आया कि पत्थरों से भरे तीन ट्रैक्टर पकड़े हुए हैं। उसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पत्थर से भरे तीन ट्रैक्टरों को अरावली विहार थाने पर लाया गया। ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ की जा रही है कि वह पत्थर ट्रैक्टर में भरकर कहां से लाकर, कहां जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप