विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10 को और गृहमंत्री अमित शाह 14 को आएंगे बीकानेर

 


बीकानेर, 9 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 अप्रैल को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। जयशंकर 10 अप्रैल को 3:30 बजे विशेष विमान से नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर बाद 4 बजे प्रेस वार्ता कर पत्रकार साथियों से रूबरू होंगे। फिर 5 बजे से 6 बजे तक रिद्धि सिद्धि भवन रानी बाजार में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को 6:40 पर विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे। सांसद व प्रदेश के लोकसभा चुनाव सह प्रभारी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी उनके साथ रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को बीकानेर आएंगे। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में वे जनसभा को सम्बोधित करने आएंगे। जनसभा का स्थल अभी तय नहीं किया गया है। जल्द ही तय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर