भव्य लवाजमे के साथ निकाली वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा
जयपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। तेजा दशमी पर शुक्रवार को सोडाला स्थित प्राचीन श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर में वार्षिक मेला भरा। मंदिर पुजारी मूलचंद शर्मा ने अभिषेक कर आरती उतारी। सुबह से रात तक श्रद्धाालुओं का तांता लगा रहा। दिनभर तेजाजी के भजन और जयकारे गूंजते रहे।
शाम को लवाजमे के साथ वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रामनगर सोडाला से लवाजमे के साथ रवाना हुई ध्वज यात्रा नया तेजाजी मंदिर, बाबा रामदेव महाराज मंदिर होते हुए मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन तेजाजी महाराज के मंदिर में पहुंची। यहां भाजपा सिविल लाइंस जयपुर मंडल के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गुर्जर, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहन लाल गुर्जर, राजस्थान माली समाज महासचिव संजय सैनी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह, सिविल लाइंस मंडल मंत्री प्रमोद भारद्वाज, मुकेश गुर्जर, अविनाश, राहुल,गोकुल पचारिया सहित अन्य ने आरती उतारी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश