मिलिट्री स्कूल में फ्लैग फाउंडेशन ने राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया

 


धौलपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में मंगलवार को फ्लैग फाउंडेशन इंडिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सीईओ मेजर जरनल असीम कोहली रिटायर्ड एवं नौसेना सेना के वॉइस एडमिरल एसएन घोर्माड़े मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने 65 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण कर स्थापित किया। प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने बताया कि देश में तिरंगे के माध्यम से देश भक्ति की भावना को जन- जन तक पहुंचाने के अभियान के अंतर्गत यह फ्लैग फाउंडेशनऑफ इंडिया का देश में स्थापित एक और झंडा है। विद्यालय के लिए यह एक अनूठी पहल है, जिससे विधालय और गौरवंविंत हो गया है। इसके बाद में विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों को कक्षा 10 व 12 की परीक्षा तथा एनडीए की लिखित परीक्षा के लिए शुभाकामनाएं दीं। अंत में प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने अभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर