हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह दो मार्च को
जयपुर , 27 फ़रवरी (हि.स.)। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) का प्रथम दीक्षांत समारोह दो मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसी दिन विश्वविद्यालय का 5वां स्थापना दिवस भी है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 79 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले कुल 21 विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुधि राजीव ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में 5 विभाग है, जिनमें मीडिया अध्ययन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क एवं विज्ञापन, न्यू मीडिया और विकास संचार में दो वर्षीय स्नोत्कोत्तर पाठ्यक्रम संचालित हैं। पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्व वित्तपोषित स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी संचालित हैं। पत्रकारिता और जनसंचार के विभिन्न क्षेत्रों में 13 शोधार्थी पीएचडी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी