झाड़ियों में लगी आग, जेसीबी मशीन से खाई खोदकर दो घंटे में पाया जा सका काबू

 


बाड़मेर, 24 मार्च (हि.स.)। बालोतरा जिले में समदड़ी के पास सावरड़ा भूती रोड जंगल में अचानक आग लग गई। सूखी झाड़ियां और हवा के कारण आग करीब एक किलोमीटर में फैल गई। आस-पास के लोगों ने प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। आग बुझाने के लिए रेत व पानी टैंकर मंगवा कर काबू पाने का प्रयास किया। बालोतरा से फायर बिग्रेड को बुलाया गया। मौके पर समदड़ी तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा पहुंचे। जेसीबी मशीन और फायर बिग्रेड की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर करीब छह बजे सावरड़ा भूती रोड ओरण की खाली जगह पर झाड़ियों में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग कुछ मिनटों में तेजी से फैलने लगी। आस-पास के लोगों ने आग की लपटें देखकर रेत व पानी के टैंकर से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। सूखी झाड़ियां होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार हनुवंत सिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे। कुछ ही दूरी पर आवासीय घर भी बने हुए है, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

तहसीलदार हनुवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि सूखी झाड़ियों में आग लग गई। मौके पर पटवारी व सरपंच सहित अधिकारी पहुंचे। वहां पर जेसीबी मशीन व पानी टैंकर आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर