कबाड़ के गोदाम में लगी आग

 


जयपुर, 11 मई (हि.स.)। विश्वकर्मा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात कबाड़ गोदाम में आग लगने से दहशत फैल गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पांच दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। गोदाम में करीब 2 घंटे तक आग की लपटें उठती रही।

पुलिस ने बताया कि भगवती नर्सरी के पास सर्विस रोड पर कबाड़ के दो गोदाम बने हुए हैं। टीन शेड में बने कबाड़ गोदाम में प्लास्टिक, पॉलिथीन, कागज आदि भरा पड़ा था। रात करीब 11.30 बजे अचानक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। गोदाम से आग की ऊंची लपटे उठती देखकर लोगों में दहशत फैल गई। गोदाम में आग लगने की सूचना विश्वकर्मा थाना पुलिस को दी। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा कबाड़ जलकर राख हो गया।

पुलिस का कहना है कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं था, इसलिए शॉर्ट सर्किट से आग लग नहीं सकती। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि किसी ने सिगरेट-बीडी का जला हुआ हिस्सा यहां फेंक दिया। उसकी चिंगारी से कबाड़ गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप