मंडोर मंडी के रिकार्ड रूम में लगी भीषण आग, राजस्व रिकार्ड जला
जोधपुर, 14 जून (हि.स.)। शहर के राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी मंडोर में शुक्रवार सुबह यहां रिकार्ड रूम में आग लग गई। आग से रिकार्ड में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। सूचना पर नागौरी गेट से दमकल की दो गाडिय़ां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण आरंभिक तौर पर पता नहीं चला है, मगर माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किल से लगी होगी।
राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी मंडोर में आज सुबह आग लगने की सूचना पर नागौरी गेट से दमकलों को वहां रवाना किया गया। यहां रिकार्ड रूम में धुंआ निकलते देख सूचना दी गई थी। बाद में कमरे का ताला तोड़ा गया। रिकार्ड रूम में रखे भारी संख्या में दस्तावेज आग की भेंट चढ़ गए। फायरमैनों ने घंटे भर की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप