सालावास हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

 


जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती सालावास रोड स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर दमकल की एक दर्जन गाडिय़ों को बुलाया गया। दोपहर तक फैक्ट्री से धुआं उठता रहा। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार सालावास में गुरुवार सुबह एक हैण्डीक्राफ्ट में आग लगने की सूचना पुलिस नियंत्रण से मिलने पर गाडिय़ां वहां भेजी गई। बासनी, बोरानाडा और शास्त्रीनगर से दर्जन भर दमकलें वहां पहुंच गई। आग से लाखों का नुकसान होने का अंदेशा जताया जाता है। आग कैसे लगी इस बारे में अभी स्षष्ट नहीं हुआ है। वहां रखी सूखी लकडिय़ां तेजी से जलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि आग पर काबू कर लिया गया है।

समरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप माथुर