रेलवे ट्रेक किनारे लगी आग

 


उदयपुर, 24 मार्च (हि. स.)। उदयपुर-मावली रेल खण्ड के किनारे देबारी स्टेशन के समीप रविवार दोपहर आग लग गई। आग ट्रेक के किनारे जमे पत्तों में लगी। आग तेज हवा के साथ बढ़ती गई। बाद में दमकल पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया गया।

दोपहर करीब तीन बजे देबारी क्षेत्र में घाटा वाली माताजी के सामने हाइवे से नीचे गुजर रही रेलवे ट्रेक के किनारे आग लग गई।

आग से धुएं का गुबार इस कदर उठा कि उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे से गुजर रहे लोग अपनी गाड़ियां वहीं रोक कर आग देखने हाइवे किनारे खड़े हो गए।

इसी मार्ग से जयपुर-चित्तौड़-मावली होकर उदयपुर आने-जाने वाली ट्रेनें गुजरती है। जब ट्रेक के किनारे लगी आग उस समय रेलगाड़ियों की आवाजाही नहीं थी। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

देबारी गांव के पास की जो पहाड़ियां है वहां गर्मी के समय आग लगती रहती है। पिछले दिनों से उदयपुर शहर के आसपास की पहाड़ियों पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर