नगर निगम ग्रेटर ने चलाया सीएनडी वेस्ट उठाने का अभियान
Jul 11, 2024, 17:22 IST
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर द्वारा सीएनडी वेस्ट उठाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 7 टीमें गठित कर वार्ड में स्थित मिट्टी मलबा (सीएनडी वेस्ट) अपशिष्ट को उठाया जा रहा है।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि 7 जोन के 669 स्थानों पर मिट्टी मलबा पड़ा हुआ पाए जाने पर नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा इस मलबे को उठाया जा रहा है। अभी तक 102 स्थानों से मलबा उठा लिया गया है। टीमों द्वारा दोषी व्यक्तियों से अब तक 1 लाख 21 हजार से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई है। यदि घरों के बाहर सीएनडी वेस्ट पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर