जरूरतमंद सिन्धी साहित्यकारों को आर्थिक सहयोग देगी अकादमी

 


जयपुर, 7 जून (हि.स.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं जरूरतमंद सिन्धी साहित्यकारों, उनकी विधवाओं को आर्थिक सहायता योजना में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

अकादमी सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने बताया कि अकादमी द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं जरूरतमंद सिन्धी साहित्यकारों एवं उनकी विधवाओं को प्रतिवर्ष एकमुश्त 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना में वे सिन्धी साहित्यकार-उनकी विधवायें निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 30 हजार रुपये से कम हो।

योजना में जरूरतमंद साहित्यकार, उनकी विधवायें 31 जुलाई, 2024 तक अकादमी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अकादमी के दूरभाष- 0141-2700662 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन