संस्कृत विद्वानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे
जयपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में संस्कृत विद्वानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए संस्कृत शिक्षा निदेशालय द्वारा आवेदन पत्र मांगे गए हैं। यह आर्थिक सहायता साहित्य सृजन के प्रयोजनार्थ, योग्यता पारितोषिक व जीवन निर्वाह भत्ते के तौर पर तीन वर्गों के विद्वानों को दी जाएगी।
संस्कृत शिक्षा आयुक्त विजय पाल सिंह की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार इन तीन वर्गों की आर्थिक सहायता के नियम व आवेदन पत्र का प्रारूप जारी कर दिया गया है। आर्थिक सहायता के नियम एवं मापदंडों के अंतर्गत आने वाले इच्छुक विद्वान निर्धारित आवेदन पत्र में योग्यता संबंधी विवरण एवं स्वयं लिखित सूचनाओं के साथ पांच मार्च तक आयुक्त, संस्कृत शिक्षा, डॉ. एस राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग जयपुर को आवेदन कर सकते हैं
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप