केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को आएंगी जयपुर
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को जयपुर आएंगी। इस दौरान वह दिल्ली से रवाना होकर सुबह ग्यारह बजकर पचपन मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह दोपहर एक बजे सोलह सिविल लाईन्स स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगी।
तय कार्यक्रम के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर की किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के समर्थन में खण्डेलवाल गर्ल्स स्कूल संसार चंद रोड़ पर और आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में उनियारा होटल नारायण सिंह सर्किल के मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वह शाम को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप