एक कांग्रेस और दो निर्दलीय ने अंतिम दिन किया नामांकन
झालावाड़, 6 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक झालरापाटन विधानसभा सीट के लिए सोमवार को तीन उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।
जिले की सबसे हॉट सीट समझी जाने वाली झालारापाटन विधानसभा के लिए कांग्रेस के अलावा दो निर्दलीयों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें एक उम्मीदवार शैलेंद्र यादव कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार रहे हैं, जबकि दूसरा उम्मीदवार राय सिंह मोजावत राजकीय सेवा से आकर चुनाव मैदान में हैं, जो पहले पूर्व मुख्यमंत्री के नजदीकी रहे हैं। सोमवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो सबसे पहले निर्दलीय उम्मीदवार राय सिंह मोजावत ने नामांकन किया। दूसरा नामांकन कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर रामलाल चौहान ने दाखिल किया। वहीं शेलेन्द्र यादव ने नामांकन दाखिल किया। झालरापाटन में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसके कारण मामला रोचक हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप