पंद्रह जोड़ों ने कबूल किया निकाह
जोधपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। शादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकने और सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए मारवाड़ शेख, सैयद, मुगल, पठान विकास समिति द्वारा मात्र एक रुपए में 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन नागौरी गेट स्थित महादेव गार्डन में आयोजित किया गया।
मीडिया प्रभारी माजिद खान ने बताया जिलाध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष एवं सम्मेलन अध्यक्ष सिकन्दर खान के नेतृत्व में सामूहिक सम्मेलन में जोधपुर के अलावा अजमेर, नागौर, बाड़मेर, बिलाड़ा सहित सिवाना के 15 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने बताया किसमिति द्वारा वर-वधु से मात्र एक-एक रुपया शुल्क लेकर 15 जोड़ों का निकाह करवाया गया।
निकाह सूत्र में बंधे 15 जोड़ों को कमेटी की तरफ से घरेलू सामान बर्तन, पलंग, अलमारी, तकिया, कम्बल, गद्दे सहित कई अन्य उपहार दिए गए। सिकन्दर खान, नियामत पठान, इंसाफ अली ने बताया कि समिति एक रुपए शुल्क में सामूहिक सम्मेलन के माध्यम से कई विवाह योग्य बेटियों का कन्यादान (निकाह) करवा कर उनकी खुशहाल गृहस्थी के सपने को साकार कर चुकी है।
मंच का संचालन इस्तियाक अली राजू ने किया। स्वागत कमेटी में हाजी हमीम बक्ष, फिरोज खान, मो. हुसैन मुंशीजी, अमजद बक्ष ने अतिथियों को माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
विवाह पण्डाल में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी, निवर्तमान महापौर कुंती देवड़ा, ओमकार वर्मा, इरफान बेली, असलम खान, शहजाद खान, नौशाद खान, जाफरान, रफीक कारवां सहित कई अतिथियों ने निकाह सूत्र में बंधे जोड़ों को शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश