सर्पदंश से पिता-पुत्र की मौत
कराैली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के समीप मांची गांव में रविवार रात को घर में सो रहे पिता-पुत्र की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजन दोनों को करौली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बिना पोस्टमॉर्टम कराए मृतकों के शव को घर ले गए। एक साथ पिता-पुत्र की मौत से गांव में गमगीन माहौल है।
हॉस्पिटल डिप्टी कंट्रोलर डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह (32) पुत्र मनोज सिंह निवासी मांची अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ घर में सो रहे थे। रात में करीब दो बजे अचानक एक सर्प ने पिता-पुत्र को डस लिया। सर्प के पिता-पुत्र को काट लेने से घर में अफरातफरी मच गई। रोते बिलखते परिजन पिता-पुत्र को लेकर करौली अस्पताल पहुंचे। जहां से चार वर्षीय बालक को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया। पुत्र को जयपुर ले जाते समय दौसा के पास उसकी मौत हो गई। वहीं, पुष्पेंद्र सिंह ने उपचार के दौरान करौली अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम मृतकों के शव को घर ले गए। मृतक पुष्पेंद्र सिंह मार्बल का कार्य करता था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्र की सर्प दंश से मौत हो गई। एक साथ पिता-पुत्र की मौत से गांव में गमगीन माहौल हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित