दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास

 


झालावाड़, 7 अप्रेल (हि.स.)। झालावाड़ शहर के शहीद मुकुट बिहारी मीणा परिसर में आप पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में एक दिवसीय धरना देकर सांकेतिक उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को शहीद स्मारक पर सांकेतिक उपवास रखकर विरोध दर्ज कराया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बिना किसी करण के की गई है। प्रवर्तन निदेशालय का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि अभी तक मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कोई दोष साबित नही हुआ है। इसके बावजूद उनको गिरफ्तार करना गलत है। इस गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आप पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष बना हुआ है। फिलहाल सांकेतिक उपवास का कार्यक्रम किया जा रहा है, इसके बाद पार्टी के निर्देश पर जो भी सूचना मिलेगी उसके अनुसार धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। इस दौरान महावीर गोढ़,आसिफ मोहम्मद, दीपेश सोनी, इमरान खान, हैदर अली, सुभाष गोड, अभिषेक सोनी, अभिषेक टेलर, जसमीत सिंह, रवि जोगी, बद्रीलाल सेन,शंकर सिंह, मयंक शर्मा, नारायण सिंह मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप