जालोर: किसानों का महापड़ाव स्थगित, सरकार के आश्वासनों पर संतोष
जालोर, 15 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्ट्रेट के सामने 19 नवंबर से चल रहा भारतीय किसान संघ का महापड़ाव रविवार को स्थगित कर दिया गया। यह निर्णय संघ के पदाधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। बैठक में जल संसाधन विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य अभियंता ने जालोर की मांगों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोधपुर-पाली योजना की समीक्षा: 2280 करोड़ रुपये की इस योजना को फिलहाल रोक दिया गया है और इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी। जवाई नदी के कैचमेंट में बने आठ एनीकट्स में 500 एमसीएफटी पानी संग्रहित है। इनमें गेट लगाकर जरूरत पड़ने पर जवाई नदी में पानी छोड़ा जाएगा। जालोर की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डीपीआर का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा ने कहा कि बैठक के नतीजे और मुख्य अभियंता के आश्वासन संतोषजनक हैं। उन्होंने कहा कि यदि कार्य शीघ्र शुरू नहीं होता है, तो हम पुनः धरना देने के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल, महापड़ाव को स्थगित कर दिया गया है लेकिन किसानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि सरकार ने वादे पूरे नहीं किए, तो आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित