पश्चिमी राजस्थान का विख्यात बाबा रामदेव मेला पांच सितम्बर से, व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

 


जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान का विख्यात बाबा रामदेवरा मेला आगामी पांच सितम्बर से प्रारंभ होगा। मेला व्यवस्थाओं की अंतिम तैयारियों की शनिवार को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बैठक लेकर समीक्षा की ओर मौके पर भ्रमण कर अवलोकन किया।

कलेक्टर ने कहा कि मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को सुपुर्द कार्य और दायित्वों को पूरी तत्परता से सम्पादित कर मेलार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं जुटाएं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ग्राम पंचायत एवं मन्दिर समिति का विशेष दायित्व रहता है इसलिए वे पूरे मेले में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे। वहीं रामसरोवर तालाब पर सुरक्षा एवं लाईट व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध करे। रामसरोवर तालाब पर डूबने की घटने ना हो इसके लिये प्रत्येक समय पर्याप्त मात्रा में कुशल तैराकों की व्यवस्था रखे।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सडको की मरम्मत करवाते रहे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान टूंटी लगे हुए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गों पर अधिकाधिक सार्वजनिक नल लगाने की व्यवस्था करें।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए मेले के दौरान लगाए जाने वालें चिकित्सा स्टॉफ की समुचित व्यवस्था कर दें एंव यहां निःशुल्क जांच योजना और निःशुल्क दवा योजना का लाभ श्रद्धालुओं को मिल सके इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य प्रदार्था के सेम्पल जांच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की उचित व्यवस्था कर दें। उन्होंने मेले में पर्याप्त एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये किमेले के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहन किसी भी सूरत में नहीं आए और चैकिंग व्यवस्था जोर दिया। उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखे। साथ ही पोकरण से रामदेवरा के बीच शटल बसें चलाते रहें।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति 24 घण्टें सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए मेले के दौरान निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने मेले के संबंध में अब तक की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि रामदेवरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है।

मेलाधिकारी प्रभजोतसिंह गिल ने रामदेवरा मेले में यात्रियों की आवक को देखते हुए मंदिर समिति एवं मेला प्रशासन द्वारा की जा रही सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी एवं कहा कि ग्राम पंचायत के सहयोग से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर