मृत किशोरियों के परिजनों को मिलेगी 6-6 लाख की सहायता : नीरजा

 






धौलपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना इलाके के बोथपुरा गांव में रविवार को पार्वती नदी में डूबी सभी चारों किशोरियों के शव मिल गए हैं। हादसे के बाद में किशोरियों की तलाश में सोमवार सुबह रेसक्यू आपरेशन फिर से शुरू किया गया। जिसके बाद में सोमवार दोपहर सभी किशोरियों के शव पार्वती नदी से निकाले गए।

उधर, भाजपा नेता नीरजा शर्मा सोमवार को बोथपुरा गांव पंहुचीं पार्वती नदी में डूबने से चार बालिकाओं की मौत के दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। भाजपा नेता नीरजा शर्मा ने मृत किशोरियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया। शर्मा ने कहा कि संकट की इस घडी में राज्य सरकार पीडित परिवारों के साथ है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और जल्दी ही चारों बालिकाओं के परिजनों को 6-6 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। इस दौरान धौलपुर उपखण्डाधिकारी डा. साधना शर्मा एवं मनियां तहसीलदार साधना बघेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। उधर, हादसे के बाद में बोथपुरा तथा आसपास के गांवों में मातम के हालात हैं। मनियां थाना पुलिस ने मृत किशोरियों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बताते चलें कि रविवार को ऋषि पंचमी के मौके पर रविवार को बोथपुरा गांव में नहाने के दौरान पार्वती नदी के तेज बहाव में चार किशोरी मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) बह गई थीं। जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए रेसक्यू आपरेशन के बाद में सोमवार को उनके शव पार्वती नदी से मिले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप