सीवरेज कनेक्शन की धीमी गति पर जताई नाराजगी
बीकानेर, 30 अगस्त (हि.स.)। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कृष्ण कुमार नताणी और अधिशाषी अभियंता दीपक मंडन के साथ बैठक की।
उन्होंने गंगाशहर, श्रीरामसर, भीनासर और मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में वंचित सीवरेज कनेक्शन अविलम्ब करने के निर्देश दिए। सीवरेज कनेक्शन कार्यों की धीमी गति पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और कहा कि इस कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सीवरेज कनेक्शन कर दिया गया है, उन क्षेत्रों में सड़कों को दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य पूर्ण होने से पहले ही भुगतान किए जाने को गंभीरता से लिया। विधायक ने कहा कि आमजन के हित से जुड़े इस कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी तथा ऐसा करने वालों की जानकारी उच्च स्तर तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास, महापौर प्रतिनिधि विक्रम सिंह राजपुरोहित, पार्षद बजरंग सोखल, शिवचंद पड़िहार, रामदयाल, मुकेश पंवार, प्रदीप उपाध्याय और पार्षद प्रतिनिधि विक्रम भाटी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव