कांग्रेस की योजनाओं के दम पर चल रही है भजनलाल सरकार: खाचरियावास

 


जयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी के दम पर प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार काम कर रही है।

खाचरियावास ने कहा कि कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर,किसान और विद्यार्थियों के लिए कांग्रेस सरकार के समय जो गारंटी दी गई थी, वही गारंटी धरातल पर जनता के बीच में काम कर रही है, फ्री दवा, फ्री इलाज, बुजुर्ग विकलांग विधवा पेंशन, बिजली फ्री, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, महिलाओं के लिए फ्री सेनेटरी पैड सहित सभी योजनाएं कांग्रेस की गारंटी का पार्ट है। भाजपा की भजनलाल सरकार अपना हनीमून पीरियड मना रही है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, रेप पीड़िता को खुलेआम काट दिया जाता है। बम ब्लास्ट के दोषी बरी हो रहे हैं। राजधानी जयपुर में व्यापारी के घर के नीचे उसकी आंख में मिर्ची डालकर 35 लाख रुपए लुटेरे लेकर भाग जाते हैं। जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है इसके बावजूद मंत्रियों एवं विधायकों की परफॉर्मेंस जीरो नजर आ रही है। भाजपा की खुद की सरकार ने एक भी नया काम शुरू नहीं किया कोई भी टेंडर नहीं किया कांग्रेस सरकार के समय जो काम प्रगति पर थे पूरे राजस्थान में वह सभी काम बंद कर दिए गए हैं। नई सड़कों का कार्य बंद कर दिया गया ,हॉस्पिटल, कॉलेज, नए जिलों में विकास, पूरे प्रदेश में निर्माण कार्य चल रहे नई पुलिया के काम और नागरिकों से जुड़े हुए सभी विकास के कार्य बंद कर दिए गए हैं। दिनभर भाजपा के नेता पुरानी कांग्रेस सरकार को कोसते रहते हैं, केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की चुनी हुई भाजपा सरकार का कोई भी काम नहीं बताते हैं।

खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में ईआरसीपी और यमुना जल समझौते के नाम पर झूठ के जनरेटर बनकर राजस्थान के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री लोकसभा में वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन धरातल पर सरकार का काम जीरो है। ईआरसीपी में भी सिर्फ वही काम हुआ है जो गहलोत सरकार के समय किया गया था।

खाचरियावास ने कहा की आम आदमी दुखी और परेशान है भाजपा ने तबादला उद्योग खोल दिया, भारी तादाद में तबादले किए गए, किस आधार पर किए गए किसकी डिजायर से हुए किसी को पता नहीं है। जनता की समझ में नहीं आ रहा की न्याय लेने के लिए किस दरवाजे पर जाएं, राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सचिन शर्मा नाम का 22 वर्षीय नौजवान गलत खून चढ़ाने से तड़प तड़प कर मर गया, उसके परिवार को आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है जबकि पूरी गलती सरकार की है। ऐसे में सचिन शर्मा के परिवार को उसके दाह संस्कार के लिए राजी करने वाले झूठ बोलकर परिवार को मुआवजे का वादा करने वाले भाजपा नेता गायब हो गए हैं और पूरा परिवार खून के आंसू रो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर