बजट सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना को समर्पित- वसुन्धरा राजे

 


जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में 'आत्मनिर्भर भारत' की समृद्धि का संकल्प एवं अंत्योदय का विजन है।यह बजट निश्चित रूप से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना को समर्पित है।

राजे ने कहा कि केन्द्र सरकार का फोकस चार जातियों पर हैं।जिनमें हर वर्ग शामिल है। ये चार जातियां हैं - महिला, गरीब, युवा और किसान। यह बजट एक वैभवशाली,गौरवशाली, संपन्न,समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का मार्ग है। राजे ने कहा कि अंतरिम बजट होते हुए भी एक सर्वसमावेशी एवं सर्वस्पर्शी बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हम सब आभार व्यक्त करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप