जोधपुर में मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा पहरे में हैं ईवीएम मशीनें
जोधपुर, 27 अप्रेल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जोधपुर में हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनें देर रात तक कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में पहुंची है। अब पुलिस और प्रशासन ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिये जुटा हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के निर्देशन में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह की देखरेख में की गई है व्यवस्थाएं। पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया स्ट्रांग रूम पर अब बीएसएफ के जवानों का पहरा है। पुलिस के अधिकारी और जवान भी सुरक्षा में लगे है।
सुरक्षा बलों के जाब्ते के साथ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अंदर और बाहर पैनी नजर रखी जा रही है। डीसीपी राजेश यादव अपनी टीम के साथ नजर रखें हुए है। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। 4 जून को ईवीएम के परिणामों पर खेाला जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है और कोई व्ववधान नहीं आया है। ईवीएम को स्ट्रांगरूम में रखवाया गया है। सभी ईवीएम एक सुरक्षित है। सुरक्षित घेरे में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप