क्षेत्र की तरक्की से हर व्यक्ति खुश है, सिर्फ भाजपाइयों को छोड़कर : मंत्री भंवरसिंह भाटी
बीकानेर, 21 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री व जिले की श्रीकोलायत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी ने कहा कि जनता ने भंवर सिंह भाटी के काम को देखा है। वो इन पांच सालों में कहीं भी किसी भी जगह आपको विरोध करते नजर नहीं आई होगी। कोलायत की तरक्की से हर व्यक्ति खुश है, सिर्फ भाजपाइयों को छोड़कर।
अपने चुनावी जनसम्पर्क अभियान जारी रखते हुए भाटी ने केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर करारा कटाक्ष करते हुए कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सात राजकीय महाविद्यालय खुलना कोई मामूली बात नहीं है। इन कॉलेज के सार्थक परिणाम हमें आने वाले समय में मिलेंगे, जब यहां बच्चे उच्च पदों पर आसीन होंगे। कोलायत मुख्यालय पर ट्रॉमा सेंटर, उपप जिला अस्पताल, हदां को तहसील बनाने, पंचायत समिति बनाने, बज्जू को उपखंड व पंचायत समिति का दर्जा देने आदि के अनेकों विकास कार्य अशोक गहलोत सरकार ने किये हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी भाटी ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत स्वरूपदेसर की। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें सिक्कों से तोला गया। भाटी पलाना, बरसिंगसर व स्वरूप देसर में रैली के रूप में गांव में पैदल चले और जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने लालमदेसर, बासी बरसिंसर, पालना, केसरदेसर बोहरान, केसरदेसर जाटान व गाढ़वाला में जनसम्पर्क करने दौरान इन गांवों उन्होंने जनसभा की और स्वरूपदेसर में कांग्रेस सरकार की पिछले पांच की उपलब्धियां का जिक्र किया और कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए जो भी विकास के प्रस्ताव मैं मुख्यमंत्री के पास लेकर गया, उसको मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए कोलायत के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आज हमें कांग्रेस की सरकार बनाकर कोलायत में विकास की गति तेज करनी है।
कांग्रेस प्रत्याशी भाटी के साथ देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सियाग, जीतू भाई, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, इशरराम, राधेश्याम शर्मा (कोलासर) नारायण कस्वां, कानाराम पहलवान, कृषि उपज मंडी बीकानेर के अध्यक्ष हरिराम सियाग सहित सरपंच,पूर्व सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पूर्व जिला परिषद सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर