प्रत्येक व्यक्ति को सीखनी चाहिए संस्कृत: हुलासचन्द्र

 


जोधपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। संस्कृत भारती जोधपुर महानगर की डॉ. हेडगेवार भवन में आयोजित गोष्ठी में पत्राचार द्वारा संस्कृत योजना के अखिल भारतीय प्रमुख हुलास चन्द्र ने कहा कि संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंंचाने के लिए संस्कृत भारती द्वारा इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में जनपद संस्कृत सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय में समग्र विश्व में संस्कृत भाषा सीखने के लिए उत्साहपूर्ण वातावरण निर्मित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान से मनुष्य जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। संस्कृत भाषा के उच्चारण मात्र से ही आनन्द प्राप्ति होती है। प्रत्येक व्यक्ति को संस्कृत सीखनी चाहिए। उन्होंने सभी संस्कृत प्रेमियों को 10 मार्च को जोधपुर में आयोजित होने वाले जनपद सम्मेलन में भाग लेने के लिए आह्वान किया। जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष तुलसीदास शर्मा ने कहा कि जनपद सम्मेलन को भव्य और यशस्वी बनाने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक डॉ. तगसिंह राजपुरोहित, प्रान्त सह मन्त्री भुवनेश व्यास, प्रान्त सम्पर्क प्रमुख महेश दाधीच, प्रान्त कोष प्रमुख लक्ष्मण गहलोत, श्रवण विश्नोई, प्रो. भानाराम, प्रो. सुनील मेहता, डॉ. दीपमाला गहलोत, सुधीर नाथ, मीना योगी, अधिवक्ता प्रहलादसिंह भाटी, श्रवणसिंह राजपुरोहित, डॉ. क्षेमेन्द्र, राकेश, डॉ. मोनिका वर्मा, मूलाराम विश्नोई, तुलसीराम शर्मा, बीरबल राम विश्नोई, सतीश ठाकुर, महावीर दाधीच आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप