बीकानेर में ओशो बुक लाइब्रेरी की स्थापना : उद्देश्य समाज में अध्यात्म, ध्यान और आत्मविकास को बढ़ावा देना

 


बीकानेर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में स्थित ज्ञान तीर्थ योग केंद्र के परिसर में स्वामी विजयानंद भारती द्वारा संचालित एक ओशो बुक लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। इस लाइब्रेरी में ओशो की विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्हें पाठकों के अध्ययन के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। लाइब्रेरी का उद्देश्य समाज में अध्यात्म, ध्यान और आत्मविकास को बढ़ावा देना है। सभी इच्छुक पाठक प्रातः और सायं के समय केंद्र में आकर इन पुस्तकों का लाभ उठा सकते हैं।

स्वामी विजयानंद भारती ने बताया कि ज्ञान तीर्थ योग केंद्र के ध्यान कक्ष में प्रत्येक रविवार को प्रातः और सायं ओशो की विभिन्न ध्यान विधियों का अभ्यास करवाया जाता है। इन ध्यान सत्रों के माध्यम से प्रतिभागी अपने मानसिक और आत्मिक विकास को प्रोत्साहित कर सकते हैं और जीवन में शांति व संतुलन प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा बीकानेर के सभी नागरिकों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है। भाग लेने के इच्छुक मित्र अधिक जानकारी के लिए 9829029604 पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव