ईआरसीपी भाजपा सरकार ने शुरू की थी, जिसे अब पूरा भी भाजपा सरकार ही करेगी : वसुंधरा राजे

 


सीसवाली/बांरा/किशनगंज/छबड़ा, 8 नवंबर (हि.स.)। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) भाजपा सरकार ने शुरू की थी, जिसे अब पूरा भी भाजपा सरकार ही करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा काम है जनता के लाभ की योजनाओं को आगे बढ़ाने का। सीएम अशोक गहलोत सरकार का काम है उन्हें अटकाने का। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार आएगी और ऐसा सिस्टम बनाएगी की कभी पेपर लीक नहीं होंगे।

पूर्व सीएम राजे अन्ता, बांरा, किशनगंज और छबड़ा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा और प्रताप सिंह सिंघवी के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि राजनीति में जो चमकते सितारे दिखते है, उनकी चमक लंबी नहीं होती और राजनीति में जो सीधे और सरल स्वभाव के होते हैं, उनकी चमक स्थाई होती है।ऐसे लो प्रोफ़ाइल नेता ख़ुद की नहीं, लोगों की क़िस्मत चमकाते हैं, जैसे कि भाजपा के बारां-अटरु प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। मोदी जी विश्व के लोकप्रिय नेता।जिनके के प्रयास से राम मंदिर जनवरी में बन कर तैयार होगा और पूरा देश दर्शन करेगा। राजे ने कहा है कि सीएम ने अपने विधायकों को छूट दे रखी है। खूब लूट पाट करो। प्रदेश में इस काम में सबसे ऊंचाई बारां ज़िले ने छुई है और देश में राजस्थान में। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी सरकार ने जो अभय कमांड सेंटर खोले थे, वह इस सरकार ने बंद करवा दिये। इससे अपराध अनियंत्रित हो ग़ये।महिला, दलित अत्याचार में प्रदेश अव्वल है। इस अवसर पर उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप