जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-2 अखेपुरा में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं विद्याद्यर नगर सेक्टर नंबर-08 में रोड सीमा, सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-04 में सरस्वती नगर में रोड सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-2 में स्थित अखेपुरा में खसरा नम्बर-971 होलिका दहन की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण को हटाया गया।
जोन-2 में स्थित विद्याद्यर नगर सेक्टर नंबर 8 ग्राम आखेड़ा डूंगर में रोड सीमा व सरकारी भूमि पर करीब 30 स्थानों पर बनाए गए चबूतरे, दुकान, कोठरी, टीनशेड़नुमा निर्माण थड़ी ठेलें लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
जोन-4 में स्थित सरस्वती नगर सी ब्लॉक प्लॉट सी-24 के पास में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल बनाकर लोहे के गेट लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर