कंजर समाज की जमीनों पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर गांव से भगाया
झालावाड़, 17 जुलाई(हि.स.)। जिले में अपराधों से गहरे सम्बंध रखने वाले कंजर समाज के लोग सरकार की ओर से चलाई गई मुहिम के बाद धीरे-धीरे समाज की मुख्यधारा की ओर आने लगे हैं। लेकिन इस धारा में अब गांव के प्रभावशाली लोग बाधा बनने लगे हैं। इसका उदाहरण तब सामने आया जब जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर रहने वाले कंजर समाज के करीब 35 सदस्य सोमवार जिला मुख्यालय पहुंचे।
मिनी सचिवालय पंहुचे लालचंद पटेल ने बताया कि उन्होंने अपराध छोड़े हैं। वह सकुन की जिंदगी जीना चाहते हैं। लेकिन लाखाखेड़ी गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर फसलें नष्ट कर दी है। मारपीट भी की जा रही हैं। इससे उनको आर्थिक नुकसान हुआ हैं। गंगधार थाना क्षेत्र के लाखाखेड़ी गांव के कंजर समाज अपने खाते की भूमि और वर्षों से चले आ रहे कब्जे की भूमि पर खेती कर रहे हैं। उन्होंने यहां पर फसल पैदा करना शुरू किया है। ताकि उनकी आजीविका चैन से चल सके। लेकिन प्रभावशाली लोंगो ने अब इन लोगों को जमीन से बेदखल कर दिया है।उनकी फसलों को भी अनावश्यक दवाइयां छिड़क कर नष्ट कर दिया है। झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे इन लोगों का कहना है कि उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव के दबंग लोग उनको लगातार डरा धमका रहे हैं। इसके चलते यह झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे हैं जहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद न्याय की आस लगाए बैठे हैं। इनका कहना है कि जब तक इनको न्याय नहीं मिल जाएगा यहीं बैठे रहेंगे। इस दौरान लालचंद पटेल, रतन ,राममूर्ति, रामप्रसाद, सोहंतीलाल कंजर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर